मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत प्रस्तावित शिर्डी तीर्थ यात्रा हेतु 1 फरवरी को स्पेशल ट्रेन कटनी साउथ रेलवे स्टेशन से प्रातः 8ः35 बजे रवाना होगी।
कटनी
स्पेशल ट्रेन में कटनी जिले से कुल 200 तीर्थ यात्री शिर्डी तीर्थ स्थल हेतु रवाना होगें। जिनका स्वागत कार्यक्रम कटनी साउथ रेलवे स्टेशन में किया जायेगा।
डिप्टी कलेक्टर ने आयोजित होने वाले स्वागत कार्यक्रम में कटनी जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, आयुक्त नगर निगम कटनी एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को कहा जाकर कार्यक्रम स्थल की आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिये गये हैं।