मिलावटी खाद्य सामग्री के विक्रय को रोकने कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा दिये गये निर्देशानुसार खाद्य विभाग तथा खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग के सयुंक्त दल द्वारा आज सोमवार को जबलपुर शहर में खाद्य सामग्री की दुकानों, होटलों, रेस्टोरेंट्स की आकस्मिक जांच की गई ।
जबलपुर
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव के अनुसार आकस्मिक जांच के दौरान गलगला मुकादमगंज स्थित कमल इंटरप्राइजेज से सौंफ एवं कत्था, ओम ट्रेडर्स गलगला से कैंडी व चॉकलेट, न्यू गणपति ट्रेडर्स भरतीपुर से मैदा, तीन पत्ती स्थित अर्बन तड़का रेस्टोरेंट से बनी हुई दाल, श्रीरस रेस्टोरेंट पुराना बस स्टैंड से बनी हुई गोभी मटर की सब्जी व हल्दी
के नमूने लिए गये। उन्होंने बताया कि सभी नमूने परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आकस्मिक जांच की कार्यवाही के दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने भी पुराना बस स्टैंड स्थित श्रीरस रेस्टारेंट से तीन घरेलू गैस सिलेंडर व एक व्यावसायिक सिलेंडर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध न होने से जप्त किये।जांच दल में सहायक आपूर्ति नियंत्रक संजय खरे, कनिष्ठ आपूर्ति नियंत्रकसंजीव अग्रवाल एवं कुंजन सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, माधुरी मिश्रा, सारिका दीक्षित, विनोद धुर्वे शामिल थे।