जांच अवधि के दौरान जीआरएस राजा भैया पटेल को मिलेगा 50% पारिश्रमिक, शासकीय कार्य से विरत करते हुए जनपद पंचायत कार्यालय में किया संलग्न
जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत पर की कार्यवाही
कटनी
जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत पिपरिया सहलावन के ग्राम रोजगार सहायक श्री राजा भैया पटेल पर लगे आरोपों की विस्तृत जांच हेतु जांच दल गठित करते हुए जांच अवधि के दौरान 50% पारिश्रमिक भुगतान किए जाने के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत पिपरिया सहलावन के शिकायतकर्ताओं द्वारा कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में उपस्थित होकर ग्राम रोजगार सहायक श्री पटेल के विरुद्ध शिकायत की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार ग्राम रोजगार सहायक द्वारा, ग्राम पंचायत पिपरिया सहलावन में आवास योजना का लाभ दिलाए जाने हेतु 640 हितग्राहियों के सर्वेक्षण के उपरांत 245 हितग्राहियों के नाम आवास योजना हेतु जोड़े गए। 80 हितग्राहियों के डुप्लीकेट जॉब कार्ड होने के कारण हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका।
जांच दल गठित
जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने ग्राम रोजगार सहायक पर लगे आरोपों की विस्तृत जांच हेतु जांच दल गठित किया है। जिसमें जिसमें सुश्री विजयलक्ष्मी मरावी सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, धर्मेंद्र पटेल एपीओ मनरेगा एवं अभिषेक भार्गव बीसी पीएमएवाईजी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा को शिकायत की विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जांच अवधि में 50% मानदेय, जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा किया में संलग्न
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशों तथा ग्राम रोजगार सहायक की सेवा शर्तों में वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने कार्यवाही करते हुए ग्राम रोजगार सहायक राजा भैया पटेल को जांच अवधि में नियमानुसार निर्धारित 50% पारिश्रमिक भुगतान के आदेश दिए हैं। जारी आदेश के मुताबिक जिला पंचायत सीईओ ने श्री पटेल को शासकीय कार्यों से विरत करते हुए जनपद पंचायत कार्यालय ढीमरखेड़ा में संलग्न किया है।