कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे मिठाईयों में मिलावट पर कार्यवाही करें।
जबलपुर
त्यौहारों के समय मिठाईयों में मिलावट की संभावना अधिक हो जाती है जिससे फूड पॉईजनिंग की स्थिति अधिक हो जाती है। अत: इस दिशा में सक्रियता से कार्य करें और मिलावट की रोकथाम के लिये अपने अधीनस्थ अमले को अलग-अलग स्थानों में नियुक्त करें। उन्हो नें कहा कि मिलावट की रोकथाम के लिये प्रतिदिन सघन चैकिंग करायें और जहां भी मिलावट पाई जायें ऐसे मामले में विधिवत जब्ती की कार्यवाही की जायें। साथ ही नमूनें भी लिये जायें। उन्होनें कहा कि ऐसे प्रकरणों को सक्षम न्यायालय में अभियोजन की कार्यवाही के लिये सुनिश्चित भी करायें।