कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतकर्ताओं को समक्ष में सुना शिकायतों का किया निराकरण
सागर
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने आज कलेक्टर कक्ष में सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्तियों को समक्ष बुलाकर सुना और मौके पर ही समस्या का निराकरण कराया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी जनसुनवाई के पश्चात लंबे समय से सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का निराकरण कराया। इस दौरान उन्होंने एमपीईबी से संबंधित शिकायत पर इंजीनियर को निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करें और समस्या का समाधान करें।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने शिकायत कर्ताओं से उनकी शिकायत के संबंध में डिटेल में जानकारी ली और निराकरण कराया।
स्वास्थ्य विभाग से संबंधित शिकायतकर्ता के द्वारा दी गई जानकारी एवं इस संबंध में की गई जांच के बाद कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने खुरई के बी एम ओ की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तीन माह में आयोजित होने वाली बैठक अब प्रत्येक सप्ताह आयोजित की जावे और प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए।
उन्होंने एसडीम सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वह रेंडम रूप से शिकायतों को निकालें और शिकायतकर्ताओं से संवाद रखें। इस प्रकार से शिकायत का समय पर उचित निराकरण किया जा सकेगा।