जिले के सभी भू-धारक किसानों की फार्मर आई डी जनरेट करने की कार्यवाही जून माह के अंत तक पूरा कर लेने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये गये हैं
जबलपुर
। इस बारे में कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा द्वारा जिले में पदस्थ सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को पत्र भेजा गया है। इन अधिकारियों को यह कार्य तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की हिदायत भी दी गई है।
ज्ञात हो कि भारत सरकार की एग्रिस्टेक योजना के तहत प्रदेश भर में भू-धारक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अंतर्गत प्रत्येक कृषक भूमि स्वामी एक यूनिक आईडी जनरेट कर प्रदान की जा रही है, ताकि उन्हें आसानी से केसीसी ऋण कम्प्यूटरीकृत योजना के माध्यम से प्राप्त हो सके तथा हितग्राही मूलक योजनाओं का लक्ष्य निर्धारण एवं कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा के अनुसार जबलपुर जिले में करीब 73 फीसदी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की जा चुकी है। जिले में कुल 1 लाख 65 हजार 270 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाने का लक्ष्य रखा गया है और अभी तक 1 लाख 20 हजार 218 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाई जा चुकी है अथवा फार्मर आई डी जनरेट की गई है।