अम्बिका सोया प्लांट के सुपरवाईजर निरंजन जाटव को कारण बताओ नोटिस के जवाब से असहमत होते हुए जिला प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयरहाऊसिंग एवं लॉजिस्टिक को सुपरवाईजर निरंजन जाटव के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए शीघ्र अवगत कराने निर्देश दिये है।
दमोह
सोयाबीन उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति केवलारी स्थान अम्बिका सोया प्लांट पथरिया पर पाई गई अनियमितताओं एवं किसानों के साथ अभद्रता से बातचीत करने के लिए सुपरवाईजर निरंजन जाटव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था ।
ज्ञातव्य है जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा सोयाबीन उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति केवलारी स्थान अम्बिका सोया प्लांट पथरिया का निरीक्षण जिला आपूर्ति अधिकारी दमोह, सहायक संचालक कृषि के द्वारा उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया गया।