हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री की परीक्षाओं के निरीक्षण हेतु जिला एवं खण्ड स्तरीय निरीक्षण दल एवं उड़नदस्ता दल का किया गठन
दमोह
राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री की परीक्षाओं के निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण दल एवं उड़नदस्ता दल का गठन किया। हाई स्कूल परीक्षा 05 फरवरी से एवं हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा 06 फरवरी प्रात: 09 बजे से 12 बजे तक संपन्न होंगीं। इसी उद्देश्य को लेकर विकासखण्ड स्तर पर दो-दो दल गठित किये गये हैं।
जिला स्तरीय निरीक्षण दल में जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा, परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान दमोह मुकेश द्विवेदी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोरतला के प्राचार्य राजेश रविदास एवं सहायक परियोजना समन्वयक मोहन राय को शामिल किया है।
इसी प्रकार विकासखण्ड दमोह के दल क्रमांक 01 में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दमोह राजललन बागरी, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं सहायक संचालक शिक्षा एनएस ठाकुर एवं दल क्रमांक 02 में नायब तहसीलदार दमोह सुश्री सोनम पांडे, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास दमोह शहरी सुलेखा ठाकुर तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी वाय.के.कोरी को शामिल किया गया है।
विकासखण्ड हटा दल क्रमांक 01 में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हटा सुश्री रीता डेहरिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हटा नीलेश पटैल एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हटा बीएस राजपूत तथा दल क्रमांक 02 में तहसीलदार हटा प्रवीण कुमार त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हटा बीएस यादव तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास हटा शिवराय को शामिल किया गया है।
विकासखण्ड पटेरा दल क्रमांक 01 में तहसीलदार पटेरा शैलेन्द्र बिहारी शर्मा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत पटेरा रामदयाल पटेल एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पटेरा संजय बजाज तथा दल क्रमांक 02 में नायब तहसीलदार पटेरा राजेश कुमार सोनी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पटेरा दिनेश साहू एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास पटेरा कृपाल अठिया को शामिला किया गया है।
विकासखण्ड बटियागढ़ दल क्रमांक 01 में तहसीलदार बटियागढ़ राबिन जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बटियागढ़ अश्विनी कुमार सिंह, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बटियागढ़ बीएस रावत तथा दल क्रमांक 02 में नायब तहसीलदार बटियागढ़ योगेन्द्र कुमार चौधरी, प्र वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बटियागढ़ दिनेश कुमार पटेल एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी बटियागढ़ देवेन्द्र कुर्मी को शामिल किया गया है।
विकाखण्ड पथरिया दल क्रमांक 01 में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पथरिया निकेत चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पथरिया रघु केसरी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पथरिया राजकुमार खरे एवं दल क्रमांक 02 में नायब तहसीलदार पथरिया दीपा चतुर्वेदी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पथरिया उमाशंकर प्रजापति एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पथरिया महेन्द्र गुप्ता को शामिल किया गया है।
विकासखण्ड तेन्दूखेड़ा दल क्रमांक 01 में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तेन्दूखेड़ा ब्रजेश कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तेन्दूखेड़ा देवी सिंह, प्र. विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी तेन्दूखेड़ा बीके डोंगरे एवं दल क्रमांक 02 में तहसीलदार तेन्दूखेड़ा उमेश तिवारी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी तेन्दूखेड़ा गोविंद प्रसाद एवं नायब तहसीलदार तेन्दूखेड़ा चंद्र शेखर शिल्पी को शामिल किया गया है।
इसी प्रकार विकासखण्ड जबेरा दल क्रमांक 01 में तहसीलदार जबेरा विवेक व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जबेरा रामेश्वर पटेल, विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी जबेरा व्हीपी पटले एवं दल क्रमांक 02 में नायब तहसीलदार जबेरा राजेश साहू, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जबेरा एमएल गहरवार एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जबेरा रिंकल घनघोरिया को शामिल किया गया है।
सभी संबंधितों को निर्देशित किया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के नियमों अनुसार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।