शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधव नगर पहुंचकर जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण
कटनी (8 फरवरी)
– गुरुवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधव नगर कटनी में आयोजित 12वीं बोर्ड की,अंग्रेजी विषय की आयोजित परीक्षाओं का जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने आकस्मिक निरीक्षण किया। सीईओ श्री गेमावत ने इसी तरह पुख्ता,चाक चौबंद, दुरुस्त ,शांति पूर्ण,निर्विघ्न और शुचिता के साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के निर्देशों के अनुसार निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। सीईओ ने की गई पुख्ता व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों की तारीफ की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण पंजी का अवलोकन कर निरीक्षण टीप अंकित कर हस्ताक्षर किए। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र प्रभारी ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय में आज के दिन 12वीं बोर्ड की अंग्रेजी परीक्षा में हाल सहित 9 कमरों में 283 विद्यार्थी परीक्षाएं दे रहे हैं, जिनमें से दो विद्यार्थी अनुपस्थित है तथा निरीक्षण के दौरान तक नकल का कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।
प्रश्न पत्रों के संबंध में ली जानकारी
जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी से श्री सिंह से माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशन के अनुरूप विद्यार्थियों को प्रश्न पत्रों के वितरण एवं रखरखाव के संबंध में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह,राजेश अग्रहरि और दल के साथ अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।