कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने जिला प्रबंधक, लोक सेवा केन्द्र, जिला समन्वयक सीएससी सेन्टर, जिला समन्वयक, एम. पी. ओनलाईन को रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर किसान पंजीयन कार्य करने के इच्छुक एजेंसी संचालकों को ई-उपार्जन पोर्टल
कटनी
https://mpeuparjan.nic.in/MPeUparjan/Home.aspx पर पंजीयन हेतु आवेदन करने के लिए निर्देशित किया है।
उल्लेखनीय है कि शासन निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन करने के लिये शासन द्वारा अतिरिक्त माध्यमों से एम. पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र एवं साईबर कैफे पर भी किसान पंजीयन कार्य करने की सुविधा उपलब्ध की जाना है।