जिले में नशे के रूप में दुरूपयोग होने वाली दवाइयों के क्रय-विक्रय को रोकने के उद्देश्य से खाद्य एवं औषधि प्रशासन मध्यप्रदेश के औषधि नियंत्रक श्री दिनेश कुमार मौर्य के निर्देश पर उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन कटनी डॉ. राज सिंह ठाकुर के नेतृत्व में औषधि निरीक्षकों द्वारा जिले की मेडिकल स्टोर्स की जांच कर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।
कटनी
इसी कड़ी में लगातार दूसरे दिन भी औषधि निरीक्षक किरण कुमार मगरे, मनीषा धुर्वे एवं प्रवीण कुमार पटेल के जांच दल द्वारा मेडिकल स्टोर्स की जांच की गई।
निरीक्षक दल ने बहोरीबंद में पंकज मेडिकल स्टोर्स एवं आजाद मेडिकल स्टोर्स, कुआं में ओम मेडिकल स्टोर्स एवं गुप्ता मेडिकल स्टोर्स, सिलौंडी में शिवम मेडिकल स्टोर्स, सचिन मेडिकल स्टोर्स, श्रीराम मेडिकल स्टोर्स, न्यू अजय मेडिकल स्टोर्स एवं स्लिमनाबाद स्थित विनायक मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स, सागर मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स, मनोज मेडिकल स्टोर्स एवं जैन मेडिकल स्टोर्स की जांच की। इसके अलावा सिलौंडी स्थित राय मेडिकल स्टोर्स, आरोग्य ड्रग स्टोर्स एवं सचिन फार्मेसी दुकान बंद पाए जाने पर ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया जाएगा।
जांच के दौरान इन सभी मेडिकल स्टोर्स में नशे के रूप में दुरूपयोग होने वाली दवाइयों के क्रय-विक्रय रिकॉर्ड की जांच की गई। साथ ही रिकॉर्ड दो दिवस में औषधि प्रशासन कार्यालय जिला कटनी में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के नियमानुसार लाइसेंस निलंबन एवं निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी ।