दिनांक 04.04.2025 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जबलपुर द्वारा जनपद पंचायत मझौली की निम्न ग्राम पंचायतों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए –
मझौली जबलपुर
सीईओ महोदय द्वार जीविका आश्रम के भारतीय पुरातन संस्कृति एवं कला (काष्ठ कला लौह शिल्प आदि) के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयास की सराहना की एवं लोगों से इस विषय चर्चा की गई।
. ग्राम पंचायत हटौली में निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल के निरीक्षण के दौरान सीएम राईज स्कूल में मर्ज किए जाने वाली शालाओं के बारे में चर्चा, बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन के सुचारु संचालन में उचित व्यवस्था को पूर्ण करने के निर्देश, मर्ज किए जाने वाली शालाओं में कार्यरत रसोईयों को मर्ज करने संबंधी चर्चा, मल्टीपर्पस हॉल का निर्माण करने, साथ ही 15 मई 2025 के पहले निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सीईओ महोदय द्वारा समय पर कार्य नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।
. ग्राम पंचायत पटोरी में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनभागीदारी से किए जा रहे तालाब जीर्णोद्धार के कार्य का निरीक्षण किया गया।
ग्राम पंचायत दोनी में मनरेगा के तहत निर्मित तालाब का निरीक्षण किया जाकर एवं जल भराव क्षेत्र मे हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।