सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी लाये जाने हेतु यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही
जबलपुर
सड़क दुर्घटनाओं एवं उसमें होने वाली मृत्यु दर में कमी लाये जाने हेतु विषेष अभियान के तहत् आज दिनांक 13.10..2025 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देषन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी, के मार्गदर्षन में थाना यातायात मालवीय चौक, घमापुर, गढ़ा थाना प्रभारी हमराह स्टाफ द्वारा बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट न लगाने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा कटंगी बायपास रोड, नौदरा क्रा., अधमूक जसूजा सिटी के पास, कैरब्ज क्रा. कृर्षि विष्वविद्यालय रोड आदि स्थानों पर संयुक्त रूप से वाहनों की चेकिंग की जाकर कुल 172 चालान कर 72,200/- रूपये समनषुल्क वसूल किया गया।
साथ ही उप पुलिस अधीक्षक यातायात गढ़ा श्री बैजनाथ प्रजापति, सूबेदार वीरेन्द्र आरख यातायात गढ़ा, सउनि षिवचरण दुबे द्वारा केन्द्रीय विद्यालय गंगानगर गढ़ा पहंुचकर छात्र, छात्राओं एवं स्कूल स्टॉफ को यातायात प्रषिक्षण दिया गया साथ ही सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करने एवं दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट की अनिवार्यता, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्यता, वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग न करने शराब पीकर वाहन न चलाने हेतु समझाईष दी गई साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे केषलैस योजना, राहवीर योजना के बारे में जानकारी दी गई। छात्र, छात्राओं द्वारा यातायात संबंधी प्रष्नो भी पूंछे गए जो इस प्रकार है।
प्रष्न क्र. 01 – छात्र – सड़क में कहीं पर सफेद डॉट-डॉट लाईन होती है, कहीं पर लगातार सफेद लाईन होती है, कहीं पर लगातार दो सफेद लाईन होती है इसका क्या मतलत होता है।
उत्तर – यातायात स्टॉफ – सड़क पर जहां सफेद डॉट-डॅाट लाईन होती है इसका मतलब चालक आसानी से ओवरटेक कर सकता है। जहां पर लगातार सफेद लाईन होती है वहां पर चालक सावधानी पूर्वक ओवरटेक कर सकता है और जहां पर लगातार दो सफेद लाईन होती हैं वहां पर चालक किसी भी हालत में वाहन ओवरटेक नहीं कर सकता है।
प्रष्न क्र. 2 छात्र – यदि कहीं पर एक्सीडंेट होता है और वहां पर घायल व्यक्ति पड़ा हुआ है तो उसको अस्पताल पहुंचाने पर पहुंचाने वाले व्यक्ति का नाम अस्पताल व पुलिस केस में लिखा जायेया या नहीं।
उत्तर – यातायात स्टॉफ – अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति का नाम जानकारी के लिए नोट किया जाएगा लेकिन उसको अस्पताल और पुलिस प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा और अस्पतालपहुंचाने के उपरांत अगर घायल व्यक्ति की जान बच जाती है तो राहवीर योजना के तहत् उस व्यक्ति को 25000/- रूपये की राषि व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा।