नगर में नगरपालिका चुनाव अपने पूरे व अंतिम शबाब पे हैं सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के समर्थन में पूरी ताकत पूरे दमखम के साथझोंक रही है कि अपना उम्मीदवार को विजय श्री मिल जाए
पिपरिया से भगवान सिंह राजपूत की रिपोर्ट
पिपरिया के 21 वार्डों में अधिकांश जगह भाजपा और कांग्रेस का ही बोलबाला है वहीं कहीं कहीं आम आदमी पार्टी भी चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है वहीं महाराणा प्रताप वार्ड 5 वर्षों से अपनी अलग पहचान बनाए हूए है क्योंकि यहां पर भाजपा कांग्रेस पार्टी को विगत 5 वर्षों पहले मुंह की खानी पड़ी थी ।
इस बार महाराणा प्रताप वार्ड की निर्दलीय उम्मीदवार श्रीमती प्रभा कैलाश चौरसिया एवं भाजपा पार्षद पद उम्मीदवार श्रीमती दर्शना दिनेश पटेल के बीच इस चुनाव में कांटे की टक्कर देखी जा सकती है।
वहीं इस बार भी चुनाव चिन्ह केक के साथ पूर्व निर्दलीय पार्षद कैलाश चौरसिया की धर्मपत्नी श्रीमती प्रभा चौरसिया भी निर्दलीय उम्मीदवार पार्षद पद के रूप में चुनावी मैदान में हैं और उनको वार्ड वासियों का अपार जन समर्थन मिल रहा है।
गौरतलब है कि पिछले नगर पालिका पार्षद पद के चुनाव में भाजपा पार्टी ने उनके पति कैलाश चौरसिया को टिकिट नहीं दी थी तो उन्होंने निर्दलीय फार्म भर चुनाव चिन्ह (केक) पर वार्डवासियों ने बटन दबा उन पर विश्वास जताया था इस बार भी भाजपा ने वही किया तो उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रभा कैलाश चौरसिया द्वारा वार्ड वासियों के कहने पर निर्दलीय फार्म भर पार्षद पद उम्मीदवार हेतु चुनाव चिन्ह केक पर मुहर लगाने की वार्ड वासियों से अपील की जा रही है जिसका जीता जागता उदाहरण आज वार्ड में प्रचार प्रसार के दौरान 10 जुलाई को देखने को मिला जिसमें भारी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने सुबह से ही इनके साथ हो समर्थन में जमकर प्रचार प्रसार किया..
क्या इस बार भी महाराणा प्रताप वार्ड में विगत चुनाव की तरह केक अपना परचम लहराएगा सबसे बड़ा सवाल?