सतना विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारियों के चारों संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी है
सतना
आउट सोर्स कर्मी एवं संविदा कर्मी कार्य का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे। इस हड़ताल का म.प्र. यूनाइटेड फोरम फार पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर द्वारा भी पूर्ण समर्थन किया है। इस हड़ताल में म.प्र. विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ, म.प्र. विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ, म.प्र. बिजली आउट सोर्स कर्मचारी संगठन, म.प्र. बाह्य श्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन आदि शामिल हैं। विद्युत कर्मचारियों की मांगों में आउट सोर्स कर्मियों को विभागीय नियम बनाकर संविलियन वेतन वृद्धि, 20 लाख का दुर्घटना बीमा,
संविदा अधिकारियों कर्मचारियों का नियमितीकरण, सभी वर्ग के कर्मियों के लंबित लाभों का भुगतान, कैशलेस मेडीक्लेम पॉलिसी कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिये लागू करने, सातवें वेतनमान में लागू सभी लाभ अधिकारियों कर्मचारियों एवं अभियंताओं को देने, पेंशनरों को पेंशन ट्रेजरी के माध्यम से देने पुरानी पेंशन लागू करने, महंगाई भत्ता व राहत पहुंचाने की मांग की जा रही है