शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय द्वारा प्रेमनगर मदन महल में आज बुधवार को आयुष औषधालय का शुभारंभ किया गया है।
जबलपुर
आयुर्वेद महाविद्यालय की गत दिवस संभागायुक्त श्री अभय वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई स्वशासी कार्य परिषद की बैठक में पारित निर्णय के अनुसार इस आयुष औषधालय को प्रेम नगर स्थित श्रीमती शरन दुलारी, डॉ. वीएन श्रीवास्तव, चेरिटेबल ट्रस्ट के भवन में स्थापित किया गया। नवीन आयुष औषधालय के शुभारंभ के अवसर पर ट्रस्ट के श्री गोविंद सहाय श्रीवास्तव तथा आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ एल एल अहिरवाल, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. राकेश सारस्वत, डॉ. ज्योति ठाकुर आदि भी उपस्थित रहे।