बिगड़ते संबंधों को सुलझाएंगे समाज के वॉलिंटियर
उज्जैन|
माझी समाज द्वारा सामुदायिक मध्यस्थ केंद्र कार्यालय समाज की धर्मशाला दूध तलाई का शुभारंभ गत रविवार को मुख्य अतिथि
चंद्रेश जी मंडलोई जिला विधिक सहायता अधिकारी (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उज्जैन), विशेष अतिथि देवास बार एसोसिएशन के सह सचिव निलेश वर्मा एवं माझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा(वॉलिंटियर) कोषाध्यक्ष खेमचंद रायकवार (वॉलिंटियर) की उपस्थिति में दीप प्रचलित कर किया गया। इस अवसर पर मांझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा श्री मण्डलोई जी को पगड़ी बांधकर एवं हनुमान जी का सोटा देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री चंद्रेश मंडलोई जी ने बताया गया है कि ये सामुदायिक मध्यस्ता केंद्र आप के समाज में हो रहे पारिवारिक विवादों एवं छोटी छोटी बातो पर झगडा होता है अब ये मामले न्यायालय तक नहीं जावेंगे और माझी समाज के सामुदायिक
मध्यस्ता केंद्र माझी समाज धर्मशाला दूध तलाई उज्जैन के माध्यम से वॉलिंटियर द्वारा निराकरण कर लिया जावेगा |इस अवसर पर गोपाल रायकवार बालमुकुंद बाथम सोमेश रायकवार रामचरण रायकवार बसंत जी श्रीमती मीना रायकवार राजू रायकवार आदि समाजजन उपस्थित थे