लाडली बहनों के खाते में 1 हजार 250 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करने के साथ ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय समारोह में जबलपुर जिले को करीब 335 करोड़ रुपये के 73 निर्माण कार्यों की सौगात भी दी ।
जबलपुर
इनमें 213 करोड़ 12 लाख रुपये के 28 निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 121 करोड़ 85 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समारोह में विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट में स्मार्ट सिटी द्वारा 27 करोड़ 80 लाख रुपये से निर्मित घमापुर से चुंगी चौकी एवं गोकलपुर से रांझी मार्ग, घमापुर से रांझी मार्ग पर स्मार्ट सिटी द्वारा 1 करोड़ 24 लाख रुपये से की गई सेंट्रल लाइटिंग, स्मार्ट सिटी से एल एन वाय स्कूल में 4 करोड़ 91 लाख एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में 4 करोड़ 91 लाख रुपये से बनाये गये मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया।
इसी प्रकार बरगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बरगी में 6 करोड़ 50 लाख रुपये से निर्मित नवीन शासकीय महाविद्यालय भवन, ग्राम तेवर में दिव्यांग बालक-बालिकाओं हेतु 3 करोड़ 46 लाख रुपये से निर्मित 50 सीटर छात्रावास, बरगी में शासकीय चिकित्सालय का 30 बिस्तरीय अस्पताल में 3 करोड़ 31 लाख रुपये से किया गया उन्नयन कार्य, शहपुरा तहसील के ग्राम पिपरिया बेलखेड़ा में 85 लाख रुपये से निर्मित उप तहसील कार्यालय भवन, ग्राम सुकरी में 40 लाख रुपये से निर्मित शासकीय आयुर्वेद औषधालय भवन, ग्राम मुहास में 49 लाख रुपये से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन एवं ग्राम हिनोतिया में 49 लाख रुपये से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया गया।
विधानसभा क्षेत्र पाटन में 2 करोड़ 10 लाख रुपये से निर्मित एनएच-7 से मड़ई मार्ग एवं 1 करोड़ 61 लाख के मड़ई ब्रिज, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम में बाजनामठ में 2 करोड़ 59 लाख रुपये से निर्मित निराश्रित वृद्धाश्रम एवं 2 करोड़ 28 लाख से बनी बैलेंसिंग रॉक सड़क, विधानसभा क्षेत्र पनागर में 15 करोड़ रुपये से नीमखेड़ा में बने 500 सीटर पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक बालिका छात्रावास एवं 39 करोड़ 73 लाख रुपये से निर्मित 15.40 किलोमीटर लंबे बरेला-निवास मार्ग के उन्नयन कार्य,विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व में उत्कृष्ट विद्यालय में 3 करोड़ 86 लाख रुपये से बने 100 सीटर बालिका एवं 3 करोड़ 85 लाख रुपये से बने 100 सीटर बालक छात्रावास भवन, बाई का बगीचा घमापुर में 2 करोड़ 92 लाख रुपये से बने जिला निःशक्त पुनर्वास केंद्र भवन, बाई का बगीचा में 4 करोड़ 33 लाख रुपये से बने सामुदायिक भवन,गोहलपुर से अमखेरा तक स्मार्ट सिटी से बनी 11 करोड़ 81 लाख रुपये की सड़क एवं नगर निगम द्वारा 49 करोड़ 48 लाख रुपये से कराये गये कार्यों का तथा विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर में स्मार्ट सिटी द्वारा 2 करोड़ 51 लाख रुपये से सिविक सेंटर पार्क का विकास, गांधी लायब्रेरी फेज-2 में पार्ट-ए में किये गये 1 करोड़ 69 लाख रुपये एवं पार्ट-बी में 1 करोड़ 13 लाख रुपये से कराये गये कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया, उनमें पनागर के सिंगौद में 25 करोड़ 71 लाख रुपये से बनने वाले सीएम राइज स्कूल भवन, बरेला से बल्हवारा तक 2 करोड़ 46 लाख रुपये से बनने वाली सड़क, उमरिया से किवलारी तक 2 करोड़ 64 लाख रुपये से बनने वाली सड़क, मोहनिया से डूंडी तक 2 करोड़ 33 लाख रुपये से बनने वाली सड़क, पौरुआ से बढैयाखेड़ा 1 करोड़ 88 लाख रुपये से बनने वाली सड़क, बडेरा से नरगवां तक बनने वाली 1 करोड़ 81 लाख रुपये से बनने वाली सड़क, पिपरिया से वीरनेर बनने वाली 2 करोड़ 24 लाख रुपये की सड़क, 1 करोड़ से बनने वाली सूखा की आंतरिक सड़क, शासकीय महाकौशल कॉलेज में 13 करोड़ 37 लाख रुपये और शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में 10 करोड़ 05 लाख रुपये से विस्तारीकरण का कार्य, शहपुरा में 2 करोड़ 89 लाख रुपये से आईटीआई भवन का निर्माण, नगर निगम जबलपुर द्वारा वहदन से सिलुआ 1 करोड़ 69 लाख रुपये से सीसी सड़क का निर्माण, जबलपुर केंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोराबाजार से भोंगाद्वार तक 6 करोड़ 58 लाख रूपये से सड़क का चौड़ीकरण एवं सेंट्रल लाइटिंग के कार्य, पिंक सिटी मण्डला रोड से कजरवारा तक 2 करोड़ 66 लाख रुपये से सड़क चौड़ीकरण एवं सेंट्रल लाइटिंग के कार्य, पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 39 करोड़ 89 लाख रुपये से सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण प्रमुख रूप से शामिल हैं।