आज साप्ताहिक समाधान में सात प्रकरणों की सुनवाई की।
दमोह
सप्ताहिक समाधान में 07 केस लिए गए थे, 07 केस में से 04 केसो का समाधान तुरंत हो गया है, 2-3 केस के समाधान में अभी समय है, क्योकि उसमें जिला स्तर की प्रक्रिया पूर्ण होनी है, 01 केस मे सिंगल क्लिक से पैसे भुगतान होना है, 01 केस संबल का था उनकी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। जब सिंगल क्लिक से भुगतान होगा तो उनको भुगतान मिल जायेगा।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री सम्मान निधि के एक केस का समाधना हो गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उसमें सिंगल क्लिक से राशि डालेंगे तो उनको उनकी पुरानी राशि एरियर सहित प्राप्त हो जाएगी। तीसरा केस एक महिला का है, जो दिव्यांग है, जिसमें अभी समय लगेगा, जिस तरह की दिव्यांगता है उसकी विशेषज्ञता जबलपुर मेडिकल कॉलेज में ही है, तो उनको सलाह दी गई कि वहाँ जाकर उसका प्रमाण पत्र बनवाए। यह निर्देश दिए है कि उसमें उनको आने-जाने और डॉक्टरों से बात करने का काम अधिकारी करेंगे, उनको निशुल्क यहां से भेजेंगे ,डॉक्टरों से बात करेंगे ताकि तत्काल उनकी मेडिकल जांच हो जाए। इसी प्रकार से एक मनरेगा की मजदूरी का मामला था जिसमें तकनीकी त्रृटि के कारण उस व्यक्ति का लगभग 15,000 रुपए के आसपास की मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ था, आज ही भुगतान करा दिया गया है।
इस प्रकार से 7 में से 4 केसेस का तुरंत समाधान हो गया है, 3 केसेस में से 2 केसेस में भी समाधान हो गया है, जैसे ही सिंगल क्लिक से राशि जाएगी उनको मिल जाएगी और एक केस में जबलपुर मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट आने के बाद उनका समाधान हो सकेगा।