ऐसे कलेक्टर साहब और कही हो ही नहीं सकते जलप्लावन वाले क्षेत्रों का लिया जायजा
जबलपुर, 21 अगस्त 2022
जिले में कल रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रशासन द्वारा हर स्तर पर सजगता बरती जा रही है।
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी खुद जलप्लावन वाले क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं। प्रशासन द्वारा डूब और जलप्लावन की आशंका वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। उन सभी पुल-पुलियों पर सतर्कता के बतौर बैरियर लगाये जा रहे हैं जिनके ऊपर से पानी बह रहा है।
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा ने बारिश के मद्देनजर सभी अधिकारियों को सजग रहने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने जिले में स्थित ऐसे सभी पुल, पुलिया और रपटों पर ड्राप गेट अथवा बैरियर लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं, जिनके डूब में आने की आशंका है। उन्होंने ऐसे पुल-पुलियों के दोनों छोर पर चौबीस घण्टे कर्मचारी तैनात करने के निर्देश भी दिये हैं, ताकि वहाँ आवागमन को रोका जा सके। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की बताई गई संभावनाओं को देखते हुये जिले में पदस्थ राजस्व विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने तथा जलभराव वाले क्षेत्रों पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने उन क्षेत्रों से लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिये हैं जिनके डूब में आने की जरा सी भी आशंका हो।
डॉ इलैयाराजा टी ने राहत एवं बचाव कार्य के संचालन के लिये भी सभी जरूरी तैयारियाँ रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि राहत शिविर के लिये चिन्हित स्थानों पर भी खाद्यान्न की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने आज सिविक सेंटर, बिलहरी, पिंक सिटी खंदारी नाला क्षेत्र, मॉडल टाउन, चैतन्य सिटी और गढ़ा के शिवनगर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जलप्लावन की स्थिति का जायजा लिया। बिलहरी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज भी कलेक्टर के साथ थे।