सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेंगी सेवायें.
जबलपुर
तापमान में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुये कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आदेश जारी कर जिले में स्थित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेवाओं के समय में 30 जून तक के लिये परिवर्तन किया है। बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर जारी इस आदेश के मुताबिक जिले में स्थित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेवायें अब सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक जारी रहेंगी। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और 30 जून तक प्रभावी रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थित होकर सुबह 7.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक विभागीय गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होगा।