जबलपुर, 09 अप्रैल, 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज ली गई कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेसिंग में जबलपुर जिले में माफियाओं एवं अपराधिक तत्वों के विरूद्ध की गई कार्यवाही का उल्लेख भी हुआ। वीडियो कांफ्रेसिंग में संभागायुक्त कार्यालय के व्हीसी रूम में संभागायुक्त श्री बी.चंद्रशेखर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक श्री आर.आर. परिहार तथा कलेक्टर कार्यालय जबलपुर के व्हीसी कक्ष में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा एवं नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ मौजूद थे।
कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कानून व्यवस्था, माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, महिला अपराध नियंत्रण, अभियान चलाकर भू-माफिया के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि के उपयोग, कृषि विविधीकरण एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की रणनीति, मनरेगा के कार्यों की समीक्षा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत, सड़कों के निर्माण की समीक्षा की गई।
इसके साथ ही श्री चौहान ने प्रधानमंत्री आवास, शहरी और ग्रामीण के क्रियान्वयन, वन भूमि एवं राजस्व भूमि संबंधी विषयों की समीक्षा, एक जिला एक उत्पाद के क्रियान्वयन, वार्षिक साख सीमा 2022-23 ऋण वसूली, साख जमा अनुपात, सुशासन के पहल अंतर्गत बेस्ट प्रेक्टिसेस का प्रस्तुतिकरण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा कर जरूरी निर्देश दिये।
वीडियो कांफ्रेसिंग में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को लेमा गार्डन में राजीव आवास योजना के तहत निर्मित आवासों पर हुए अवैध कब्जों तथा रांझी तहसील के अंतर्गत ग्राम गुरैयाघाट एवं शहपुरा तहसील के ग्राम खैरी में शासकीय भूमि से भू-माफिया के अवैध कब्जे को हटाने की गई कार्यवाही की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत जबलपुर में मटर का उत्पादन, प्रसंस्करण, ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग के बारे में भी बताया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने मुख्यमंत्री को बताया कि बड़े-बड़े माफियाओं पर कार्यवाही करने से छोटे माफियाओं में भय व्याप्त है और अपराधों पर नियंत्रण हुआ है।