डॉ. सलोनी सिडाना, मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अध्यक्षता में. डॉ. अरुणा कुमार, संचालक चिकित्सा शिक्षा तथा डॉ. रचना दूबे, संचालक IEC की उपस्थिति में बैठक संपादित की गई।
जबलपुर
FOGSI, MPNHA, IAP, IMA, UNICEF के प्रतिनिधियों एवं गांधी मेडिकल कालेज भोपाल और AIIMS भोपाल के Gynecology एवं Pediatrics विभागों के HODs ने भाग लिया।
बैठक का उद्देश्य IMS एक्ट के प्रवर्तन एवं नीति नियंत्रण में सुधार लाना है, साथ ही शासकीय तंत्र के तालमेल से. शिशु पोषण सुदृढ़ीकरण हेतु निजी क्षेत्र को सशक्त करना है। इसी कड़ी में मिशन संचालक महोदया दवारा शासकीय चिकित्सालयों की तर्ज पर निजी चिकित्सालयको मातृ शिशु हितेषी संस्थान के रूप में विकसित किये जाने पर बल दिया गया। बैठक में स्तनपान को प्राथमिकता देते हुए निजी स्वास्थ्य संस्थानों में जागरूकता अभियान, प्रशिक्षण, निगरानी तंत्र और सहयोगात्मक नीति सुधार पर गहन चर्चा की गई।