नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के दूसरे चरण में कल जिले के चार नगरीय निकायों नगर परिषद मझौली, नगर परिषद कटंगी, नगर परिषद पाटन एवं नगर परिषद शहपुरा में कल 13 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
जबलपुर, 12 जुलाई, 2022
चारों नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न मतदान संपन्न कराने प्रशासन द्वारा व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं। संवेदनशील मतदान दलों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इन नगरीय निकायों के सभी मतदाताओं से मतदान की प्रक्रिया में अनिवार्य रूप से हिस्सा लेने तथा निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है।
जिला निर्वाचन कार्यालय स्थानीय निर्वाचन के अनुसार दूसरे चरण में शामिल जिले के चारों नगरीय निकायों के कुल 49 हजार 741 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और 59 वार्डों से चुनाव लड़ रहे पार्षद पद में 198 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चारों नगरीय निकायों में मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों से कराया जायेगा।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार कल बुधवार 13 जुलाई को होने वाले मतदान में नगर परिषद कटंगी के 15 हजार 997 मतदाता 15 वार्डों से पार्षद का चुनाव लड़ रहे 47 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला करेंगे। इसी प्रकार नगर परिषद मझौली के 10 हजार 503 मतदाता 15 वार्डों से 53, नगर परिषद पाटन के 11 हजार 238 मतदाता 15 वार्डों से 58 तथा नगर परिषद शहपुरा के 12 हजार 003 मतदाता 14 वार्डों से पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे 40 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। नगर परिषद शहपुरा में वार्ड क्रमांक पांच में निर्विरोध निर्वाचन होने की वजह से कल 13 जुलाई को इस वार्ड में मतदान नहीं होगा। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद कटंगी के सभी 15 हजार 997 में से 7 हजार 988 पुरूष, 8 हजार 007 महिला एवं 2 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल होंगे। इसी प्रकार नगर परिषद मझौली के 10 हजार 503 मतदाताओं में 5 हजार 233 पुरूष एवं 5 हजार 268 महिला, नगर परिषद पाटन के कुल 11 हजार 238 मतदाताओं में 5 हजार 827 पुरूष एवं 5 हजार 410 महिला तथा नगर परिषद शहपुरा के कुल 12 हजार 003 मतदाताओं में 5 हजार 965 पुरूष, 6 हजार 035 महिला मतदाता शामिल हैं। नगर परिषद मझौली के मतदाताओं में दो, नगर परिषद पाटन के मतदाताओं में एक तथा नगर परिषद शहपुरा के मतदाताओं में 3 मतदाता थर्ड जेंडर के शामिल होंगे