विभागीय अधिकारी सीएम हेल्पलाइन और जन आकांक्षा पोर्टल के प्रकरणों का निराकरण सर्वाेच्च प्राथमिकता से करें – प्रभारी कलेक्टर श्री गेमावत
कटनी –
प्रत्येक सोमवार को आयोजित होनें वाली समय-सीमा की बैठक मे विभागीय अधिकारी कलेक्टर से अनुमति लेकर और सक्षम स्वीकृति उपरांत ही अनुपस्थित रहें, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। प्रभारी कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि अन्य किसी विभागीय अधिकारी को बैठक में भेजनें की पूर्व सूचना से भी अवगत कराना सुनिश्चित किया जाए। ये निर्देश गुरूवार को आयोजित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री शिशिर गेमावत ने दिए।
प्रभारी कलेक्टर श्री गेमावत ने कहा कि सभी विभागप्रमुख सीएम हेल्पलाइन, जन आकांक्षा पोर्टल और समाधान ऑनलाइन के प्रकरणों को नियमित रूप से फॉलो कर प्रत्येक प्रकरण का निर्धारित समयावधि में सकारात्मक निराकरण करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर कार्यालय के नवीन सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में उपसंचालक कृषि मनीष मिश्रा, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, जिला प्रबंधक ई -गवर्नेंस सौरभ नामदेव तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रभारी कलेक्टर श्री गेमावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 50 से अधिक दिनों से लंबित प्रकरणों के निराकरण पर फोकस करें। जिन विभागों में लम्बित प्रकरणों की संख्या अधिक है, संबंधित अधिकारी प्रकरणों का निराकरण अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करें।
प्रभारी कलेक्टर श्री गेेमावत द्वारा जन आकाक्षा पोर्टल के कृषि विभाग, तहसीलदार बहोरीबंद व बरही, नायब तहसीलदार बरही, उमरियापान, सिंगौडी, बाकल एवं रीठी, लोकनिर्माण विभाग, उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवाएं, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सहायक संचालक अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग कल्याण ,नापतौल विभाग, प्राचार्य आईटीआई सहित अन्य विभागों के कुल लंबित 53 प्रकरणों जिनमे जवाब प्रस्तुत नहीं किये गए है पर शीध्र कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करनें के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।