प्रत्येक मंगलवार को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली कलेक्टर जनसुनवाई की व्यवस्थाएं इस प्रकार रहेंगी
दमोह
प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के भू-तल पर स्थित कक्ष क्रमांक-10 में जनसुनवाई की जाती है। इस संबंध में निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वालीश्रजनसुनवाई में गृह विभाग (पुलिस), जिला पंचायत, वन विभाग, प्रत्येक राजस्व अनुविभाग से एक-एक नायब तहसीलदार, भू-अभिलेख, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, श्रम विभाग, जल संसाधन विभाग, कोषालय, पेंशन विभाग, उर्जा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, जिला शहरी विकास अभिकरण, ई-गर्वर्नेस एवं नगर पालिका दमोह आदि विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इन सभी संबंधित विभागों के सक्षम अधिकारी ही जनसुनवाई कार्यक्रम में नोडल अधिकारी के रूप में प्रातः 10:30 बजे से अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। सभी नोडल अधिकारी अपने विभाग से संबंधित प्राप्त होने वाले सभी प्रकार के आवेदनों के निराकरण के लिए उत्तरदायी रहेंगे। यदि जनसुनवाई के दौरान ही आवेदन का निराकरण किया जाता है, तो इसकी जानकारी तत्समय ही जिला प्रबंधक (लोक सेवा) को दी जाये।
जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों के लिए बैठक, पेयजल, स्वास्थ्य जांच, एम्बूलेंस आदि व्यवस्थाएँ पूर्ववत रहेंगी।