नरेंद्र मोदी के नाम से चुनाव लड़ा व जीता गया महौल बना बेमिसाल माफिया हुए सक्रिय
मझौली
भाजपा पार्टी से तीसरी बार चुने गए संसदीय क्षेत्र मझौली पाटन कटंगी लोकसभा सांसद राकेश सिंह के संसदीय क्षेत्र की जनता ने वोट दिया था क्यों की नरेंद्र मोदी के नाम से चुनाव लड़ा गया और जीत भी हुई ये सम्पूर्ण जनता जनार्दन के जुबा पर आज भी जीत का जश्न व विजयी की गाथा सुनने को मिलती है
लेकिन दुर्भाग्य संसदीय क्षेत्र का क्यों की माफियो का आतंक चर्म पर पहुँच चुका है।
अवैध रेत का गोरख धंधा खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है।
प्रसाशनिक जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने पर आमादा नहीं हो पा रहे हैं। सरेआम लोकतंत्र की धज्जिया उड़ाई जा रही है क़ानून ब्यवस्था व संविधान को तार – तार किया जा रहा है।दरअशल रेत माफियाओ के साथ -साथ भू माफिया, दारू माफिया, सड़को को बदहाल की स्थिति पर लाने वाले ठेकेदार माफिया, आदि सक्रिय देखे जा रहे है
बता दे की एक ओर कभी कभी मध्यप्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा बड़े बड़े मंचों से बोलते दिखाई देते हैं कि अवैध कारोबारियो भूमाफियाओं को जमीन में गाड़ दिया जाएगा । लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग ही बया कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में ही अवैध गोरख धंधा फल फूल रहे हैं।
जनता के अनुसार यह कहना अतिस्योक्ति नहीं होंगी की राकेश सिंह तथा पूर्व केवनेट मंत्री और तत्कालीन विधायक पाटन विधानसभा के जिस प्रकार से संसदीय क्षेत्र मे माफियाओ का आतंक है। कही न कही नरेंद्र मोदी के नाम को भी चार चाँद लगा एक काला इतिहास बना रहे हैं।
देखना होगा कब तक माफियाओ के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जायेगा यह एक सवालिया निशान है। संसदीय क्षेत्र मझौली पाटन कटंगी के लिए