जनसुनवाई में आये 217 आवेदन
जबलपुर
कलेक्टर कार्यालय में हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आज 217 आवेदन प्राप्त हुये। जिसमें 36 आवेदन दोबारा आये। जनसुनवाई में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आवेदकों की सुविधा के लिये नई व्यवस्था शुरू की है। जिसमें आवेदक सबसे पहले हेल्पडेस्क से टोकन लेकर प्रभारी अधिकारी के पास जायेंगे, प्रभारी अधिकारी आवेदन को संबंधित अधिकारी के लिये मार्क कर समय सीमा नियत कर ऑनलाइन दर्ज कराते है। इसके बाद आवेदक को पावती व टोकन देकर संबंधित टेबल में भेजा जाता है जहां अधिकारी उसके आवेदन का निराकरण करता है। प्रकरण यदि निराकरण नहीं होता है। दोबारा आने वाले आवेदनों की सुनवाई कलेक्टर स्वयं करते हैं कि आवेदन का निराकरण किन कारणों से नहीं हुआ। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गौंड ने जनसुनवाई की व्यवस्था की निगरानी की तथा वे खुद आवेदन लेकर संबंधित अधिकारी को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से जमीन पर जबरन कब्जा करने, बीमारी के इलाज के लिये आर्थिक सहायता, गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने, पात्रता पर्ची बनवाने, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने, नाली की सफाई, पट्टे दिलाने, लड़ाई-झगड़ा, छात्रवृत्ति प्रदाय करने, अतिक्रमण हटाने, पेंशन व संबल योजना आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। इस दौरान सभी विभागों के संबंधित अधिकारी अपने-अपने टेबल पर मौजूद रहकर लोगों की समस्याओं का निराकरण की कार्यवाही की।