ऐतिहासिक चल समारोह मे भव्यता बिखेरते नजर आए यस पाठक
विजयराघवगढ़_शेरा मिश्रा पत्रकार
चल समारोह की प्रथा स्व सत्येंद्र पाठक जी ने प्रारम्भ की थी नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से आने माली माता की झाकीयो को एकत्र किया जाता है फिर सभी प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की जाती है। ऐतिहासिक कार्यक्रम की बागडोर छेत्री विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के हाथो होती है किन्तु किसी कारण बस विधायक नही पहुच पाए उनकी जगह मे उनके पुत्र यस पाठक इस ऐतिहासिक प्रथा को भव्यता दी। देर साम नगर व आसपास के ग्रामीण छेत्रो से आई सुंदर आकर्षक झाकीयो मे सवार मा जगदम्बा माता की प्रतिमाओं की पूजा अर्चना विजयराघवगढ़ आजाद चौक मे सजे मंच से विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के पुत्र यस पाठक श्रीमति वसुधा मिश्रा मनीष देव मिश्रा श्रीमती सुधा आदिवासी एडवोकेट नूर मोहम्मद सिद्धकी हरिओम वर्मन राजा उर्मलीया प्रमोद मिश्रा विनोद मिश्रा राकेश उरमलिया ने मिल जुलकर किया । यस पाठक ने कार्यक्रम के दौरान छेत्री जनो को मंच के माध्यम से नौ दुर्गा उत्सव व दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा की माता रानी का आशिर्वाद आप सभी पर बना रहे मुझे खुशी मिली जिस तरह मे आज मुझे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम मे सामिल होने का मौका मिला। इस दौरान इनकी रही उपस्थिति कांटी मंडल अध्यक्ष जयवंत सिंह चौहान पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल गुडडू शर्मा शिक्षक हरीश दुवे पार्षद रमाकांत तिवारी पार्षद बलराम गुप्ता शिक्षक संदीप मिश्रा इस्तफाक खान आशुतोष सराफ युवा मंडल अध्यक्ष गोलू मिश्रा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला सदस्य अरशद असरफी (हाफिज जी बोर वेल्स) सोनू दुवे मोनू दुवे सोनू शर्मा जय शंकर उरमलिया दीपचंद रजक आशिष रजक घंश्याम ताम्रकार संता विश्वकर्मा गब्बू गुप्ता प्रवेश मिश्रा मो लईक जेपी दुवे संजू तिवारी राजू त्रिपाठी थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल प्रमोद शुक्ला पप्पू खान आदि कई हजारों की संख्या मे नगर मे एकत्र हुए माता के भक्तों ने माता की जय जय कार करते हुए जल समारोह मे सामिल हुए इस दौरान पुलिस व्यवस्था मे तैनात पुलिस कर्मियों ने जितोड महन्त मसक्कत कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
आतिशबाजी रही आकर्षण का केंद्र
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक प्रति वर्ष विजयराघवगढ़ आजाद चौक पर सभी भक्तों की अगुवाई तथा आस्था को ध्यान मे रखते हुए देवी चल समारोह के लिए विशेष व्यवस्था करते हैं चल समारोह मे विधायक द्वारा लगातार चार से पांच लगातार रंगबिरंगी आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रही।
*चल समारोह मे भंडारे का प्रसाद हुआ वितरित*
चल समारोह को लेकर नगर दुल्हन जैसा नजर आता है तरह तरह की सजावट नगर के नागरिकों द्वारा की जाती है नगर के प्रबुद्ध जनो द्वारा जगह जगह माता का भंडारे का आयोजन भी होता है। ज्ञात हो की शक्ति दुर्गा उत्सव समिति द्वारा लगातार दस दिनो तक माता के दरवार मे महिला मंडल द्वारा धार्मिक गीत संगीत व सांस्कृतिक आयोजन किए गये व अंतिम दिन हवन कन्या भोजन व विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ। इसी तारतम्य मे थाना रोड पर चल शक्ति दुर्गा उत्सव समिति भंडारे मे कमलेश गुप्ता शिवराम गुप्ता मुन्नू गुप्ता डाक्टर विनय गुप्ता पार्षद राजेश्वरी हरीश दुवे अनिल गुडडू शर्मा घनश्याम ताम्रकार रवि ताम्रकार विष्णु गुप्ता आदि लोगों ने भंडारे का प्रसाद वितरित किया।