कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।
जबलपुर
जिसमें आरबीआई के एलडीओ श्री आशीष हसानी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर श्री अविनाश कुमार, एलडीएम श्री दीवाकर ठाकुर सहित बैंकर्स व संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने बैंको में जमा शाख अनुपात, वार्षिक शाख योजना की उपलब्धि, बैंकवार एवं क्षेत्रवार अग्रिम उपलब्धि, एनपीए की स्थिति के साथ सरकार के स्वरोजगार योजनाओं जैसे पीएम स्वनिधि, आजीविका मिशन, पीएमईजीपी, उद्यम क्रांति में बैंकिंग सहभागिता की समीक्षा की। साथ ही कहा कि स्वरोजगार मूलक योजनाओं में त्वरित लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पशुपालन, मत्स्य पालन, अंत्यावसायी आदि विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार मूलक गतिविधियों में बैंक का सकारात्मक रूख रहे। हितग्राहियों को अनावश्यक परेशानी न हो। हितग्राही जितना जल्दी बैंक से जुड़ेंगे, उतनी जल्दी ही वे अपनी आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में तत्पर होंगे।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने विशेष रूप से कहा कि जिले में धान और गेहूं का लगभग 4 हजार करोड़ का व्यवसाय होता है, इसके साथ ही अन्य आर्थिक गतिविधियां संचालित होती हैं, जिनका सीधा संबंध बैंकिंग व्यवस्था से होता है। अत: हर पांच से छ: किलोमीटर में बैंकिंग संस्थाएं सुनिश्चित हो, जिससे लोग आसानी से बैंक और शासकीय योजनाओं से जुड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की स्वरोजगार मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकर्स का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है, अत: बैंकिंग व्यवस्था और जन सुविधा का बेहतर तालमेल हो। इसके अलावा कलेक्टर श्री सक्सेना ने अन्य महत्वूर्ण विषयों पर चर्चा कर उस दिशा में सकारात्मक कार्य करने के निर्देश दिये।