– सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के मामले में प्रदेश स्तर से जारी ग्रेडिंग में प्रथम समूह में जिला पंचायत कटनी ए ग्रेड के साथ आठवां स्थान अर्जित कर टॉप टेन में शामिल रही है।
कटनी (23 जनवरी)
जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर जिला पंचायत कटनी ने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त 629 शिकायतों में से 543 शिकायतों को संतुष्टि पूर्ण ढंग से बंद कर कर 85.54 प्रतिशत वेटेज के साथ ए ग्रेड के साथ प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत द्वारा प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के यथोचित निराकरण हेतु सघन निगरानी करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है। सीईओ श्री गेमावत ने सीएम हेल्पलाइन का कार्य देख रहे अधिकारियों कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए और भी बेहतर कार्य करते हुए शिकायतों का निराकरण करने को कहा