जबलपुर जिले के मझौली जनपद शिक्षा अन्तर्गत आने बीछी प्राथमिक शाला में मिड डे मिल के भोजन में बच्चो को परोसा जा रहा भोजन खाने योग्य भी नहीं
मझौली जबलपुर
शासन प्रशासन के आला अधिकारियों की साठगांठ से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे
बृज माधुरी स्व-सहायता समूह बीछी रेखा कोष्टी प्रधान अध्यापक बीछी के द्वारा लगातार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है
बच्चों को पोषण विहीन भोजन पोरासा जा रहा है यहा तक की लगातार शिकायतो के बाद स्कूलों में भोजन सारणी अनुसार नही दिया जा रहा
वही इसके पहले भी जनपद शिक्षा केन्द्र मझौली अन्तर्गत आने वा इंद्राना संकुल के ग्राम पंचायत टिकुरिया, खमरिया, सिलहटि के शालाओं में मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत बच्चों से थाली धुलाने का मामला सामने आया था जिसमें इंद्राना संकुल प्रभारी प्राचार्य द्वारा केवल औपचारिकता निभाते हुए नोटिस जारी किया गया था ।
उसके बाद न कोई कार्रवाई हुई और न ही समूह चलाने वालों पर को कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है ।
इंद्राना संकुल खमरिया सिलहटि टिकुरी, कोनी खुर्द स्कूलों की लगातार शिकायतो के बावजूद नहीं जाग रहा स्व-सहायता समूह और बीआरसी
आखिर किसके संरक्षण में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो मिड डे मिल खाने में जो सुधार नही करवा पा रहे हैं अधिकारी कर्मचारी
क्या कहते हैं बीआरसी सी अधिकारी