गबर का हुआ अशर भोपाल माध्यमिक शाला राज भवन में लग रहे स्कूल में जमीन पर बैठ रहे थे बच्चे
भोपाल
यह सूचना   वार्ड 34 के  * नव नियुक्त पार्षद  पप्पू विलासराव घाडगे** को  मिली की वहाँ के बच्चे जमीन पर बैठ कर पढ़ाई कर रहें वे तत्काल पहुंचे  गए और  #NGO के माध्यम से ब्रैच और कुर्सी टेबल की  आवश्यक वस्तुओं की  व्यवस्था की । इस अवसर पर प्रधानाचार्य  अलका शर्मा के  द्वारा नवनियुक्त पार्षद पप्पू विलासराव घाडगे को सम्मानित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में टीचिंग स्टाफ छात्र-छात्राएं उपस्थित थे  प्रधानाचार्य अलका शर्मा ने नवनियुक्त पार्षद पप्पू विलासराव घाडगे का स्वागत किया और बोली पहले तो 10 सालो में  कोई कार्य नहीं हुआ। लेकिन हमको विश्वास है पप्पू विलास काम करने  वाले नेता हैं ।इसलिये जनता उनको निर्दलीय चुनाव जीताया हैं जो बहुत बड़ी उपलब्धि  हैं।




