खरीफ एवं रबी कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं 11 नवंबर को आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय बैठक के संबंध में प्रभारी कलेक्टर श्री गेमावत ने संबद्ध विभागों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
कटनी
*कृषि, सहकारिता, खाद्य प्रसंस्करण,पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों की रही मौजूदगी*
कटनी (5 नवंबर)-
खरीफ 2024 एवं रबी 2024- 25 कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं 11 नवंबर को आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय बैठकों के पूर्व आवश्यक जानकारियां ,तैयारियां और व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। इस आशय के निर्देश मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने किसान कल्याण तथा कृषि विकास, सहकारिता,उद्यानिकी, पशुपालन एवं डेयरी, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य तथा अन्य संबद्ध विभाग की योजनाओं की प्रगतिकी समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए।
11 नवंबर को होनी है बैठक
उल्लेखनीय की मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के निर्देशों के अनुक्रम में 11 नवंबर को कृषि उत्पादन आयुक्त मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में जबलपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले कटनी जिले सहित अन्य जिलों की प्रगति की समीक्षा बैठक होनी है। बैठक के पूर्व प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने संबंध विभाग के अधिकारियों की बैठक आहुतकर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में बेहतर नतीजे प्राप्त करने हेतु समय सीमा में परिणाम मूलक समुचित कार्यवाही करें।
सीईओ श्री गेमावत ने विभागवार वन टू वन की चर्चा
प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने कृषि, उद्यानकी, खाद्य, पशुपालन एवं डेयरी, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य तथा अन्य संबद्ध विभाग के अधिकारियों से खरीफ 2024 एवं रवि 2024- 25 कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने संभागीय बैठक के पूर्व आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए ताकि योजनाओं का प्रस्तुतीकरण, प्रभावी ढंग से समीक्षा बैठक में किया जा सके। समीक्षा बैठक में कृषि, उद्यान, सहकारिता,मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग सहित संबद्ध विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी रही।