कांग्रेस राजभवन घेराव*पैदल मार्च
भोपाल मोइन खान की रिपोर्ट
*कांग्रेस राजभवन घेराव*पैदल मार्च*
राजभवन घेराव से पहले पुलिस ने रोका, हंगामा
मध्य प्रदेश कांग्रेस शुक्रवार को मंहगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना तथा आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के विरोध में राजभवन का घेराव करने निकले।
राजभवन से निकले कांग्रेसियों को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक लिया। जिसके बाद कुछ देर हंगामा होने के बाद कांग्रेसी लौट गए।
जिनको राजभवन से पहले पुलिस ने बीच रास्ते में ही बेरिकेडिंग कर रोक लिया।
जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, क्रांतिलाल भूरिया विरोध में सड़क पर बैठ गए।
वहीं कांग्रेस विधायक बेरिकेटिंग पर चढ़ गए। जिनको पुलिस ने हटाया।
कांग्रेस द्वारा आज जवाहर भवन रोशनपुरा के सामने से पैदल मार्च करते राजभवन का घेराव किया
मप्र विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह सहित पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल पूर्व महापौर विभा पटेल, भोपाल जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, कांग्रेस वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस महासचिव इंजीनियर समाजसेवी संजीव सक्सेना कांग्रेस प्रदेश सचिव अखिलेश जैन आजाद एवं विधायक पार्षद एवं हजारों की तादाद में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी गण मौजूद रहे
बता दे आपको भी कांग्रेस पार्टी द्वारा आज देश प्रदेश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर राजभवन का घेराव किया गया हजारों की तादाद में कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री विधायक पार्षद कार्यकर्ता पदाधिकारी राजभवन घेराव के लिए निकले बीच में ही पुलिस द्वारा उन्हें रोक लिया गया कांग्रेस के लोगों का आरोप है कि देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है जिसके चलते गरीबों का जीना बेहाल हो रहा है
पर सरकार गरीबों के साथ लगातार अत्याचार कर रही है महंगाई दर लगातार बढ़ रही है जिसके चलते आज कांग्रेसी हजारों की तादाद में राज भवन राजपाल से मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें ज्ञापन देना चाहा मगर पुलिस द्वारा राजभवन से पहले ही रोक लिया गया और गिरफ्तार कर लिया