कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पंचायत ग्रामीण विकास, नगरीय विकास, सामाजिक न्याय, श्रम एवं महिला बाल विकास विभागों की लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा की।
दमोह
समीक्षा के दौरान दिसंबर 2024 तक की लंबित शिकायतों की विषयवार चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों के शिकायतों के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथियों के अनुसार निराकरण करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक के दौरान नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे विशेष रूप से मौजूद रहे।
जिन शिकायतों के निराकरण किए जा चुके हैं, उन्हें शिकायतकर्ता को अवगत कराते हुए संतुष्टि से बंद कराएं एवं जो शिकायत राज्य शासन से निराकरण योग्य हैं, उनके संबंध में शासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाये। साथ ही जिन शिकायतों के निराकरण नहीं हो सकते उनके संबंध में शिकायतकर्ता को कारण सहित लिखित सूचना दी जाए ।
नवागत सीईओ जिला पंचायत फुलपगारे ने अधिकारियों को शिकायतों के निराकरण गंभीरतापूर्वक किए जाने के निर्देश दिए।