प्राचार्यों और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को बैठक में निर्देश.
जबलपुर
जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यों को शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के लिये अध्यापन कार्य पर विशेष ध्यान देने तथा विभागीय योजनाओं का समय पर और सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश आज गुरुवार को मॉडल स्कूल में आयोजित बैठक में दिये गये।
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये शिक्षकों एवं छात्रों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा छात्रवृत्ति की स्वीकृति, प्रोफाइल अपडेशन एवं फेल्ड अकाउंट करेक्शन का कार्य आगामी दो दिवस में पूर्ण करने के निर्देश भी प्राचार्यो और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि इसके लिए शिक्षकों की व्यक्तिगत जबावदेही तय की जाये।
जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन एवं इंस्पायर अवार्ड में अधिक से अधिक छात्रों का पंजीयन, शिक्षकों के अवकाश लेखा संधारण, एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण, शाला एवं छात्र हित में आकस्मिक निधि का समय सीमा में उपयोग, शिक्षकों की ई-अटेंडेंस के माध्यम से उपस्थिति, डेली डायरी का संधारण, शौचालय की साफ-सफाई आदि पर भी निर्देश दिशा निर्देश भी बैठक में दिये।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बैठक में बताया कि आगामी दिवसों में जिला शिक्षा अधिकारी की टीम स्कूलों की सतत मॉनिटरिंग करेगी। शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने प्राचार्यो को एकेडमिक कार्ययोजना का पीपीटी के माध्यम से जिला स्तर पर प्रस्तुतीकरण करना होगा। उन्होंने निर्देश दिये कि शिक्षक और कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण संकुल प्राचार्य एवं बीईओ स्तर पर किया जाये। किसी भी पात्र शिक्षक के क्रमोन्नति, समयमान वेतन, पेंशन प्रकरण लंबित न रहे। शिक्षकों को सीआर के लिए भटकाया ना जाये। प्राचार्य ही उनकी सीआर पूर्ण करायें।