कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने आज कुंडम विकासखंड के प्रवास के दौरान ग्राम पड़रिया में आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर बैठक की।
जबलपुर
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री संतोष बरकड़े, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक गहलोत, एसडीएम सुश्री प्रगति गनवीर, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सीके दुबे सहित सभी संबंधित अधिकारी व ग्रामीण जन मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने अभियान अंतर्गत ग्राम विकास की योजनाओं के संबंध में चर्चा कर जनजाति विकास और परिवर्तन के लिए व्यक्तियों और संस्थाओं को सशक्त करने और जनजातीय समुदाय को अंतिम छोर तक सेवा प्रदान कर विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनने के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ग्राम के विकास के लिए सभी की सकारात्मक और सामूहिक जिम्मेदारी है, अत: ग्राम विकास के लिए सुरक्षित और पवित्र वातावरण के निर्माण के लिए आपसी परिचय व मूल्यों की साझेदारी आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने ग्राम विकास के लिए ग्रामीणों से उनकी समस्याएं तथा विकास योजनाओं के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि गांव के युवाओं को आदि मित्र बनायें। आदि मित्र शासन की जितनी भी योजनाएं संचालित हो रही है उनके लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को दिलवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम विकास की बहुत सी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उसे पूरा करने की मांग भी की। कलेक्टर ने जिला स्तर पर जितना संभव हो सकता है उसे करने के लिए कहा। ग्रामीणों ने ज्यादातर रोड़, नाली, सड़क, स्वास्थ सुविधाएं, गौशाला की आवश्यकता, छात्रावासों की सीट बढ़ाने, एमडीएम समय पर सुनिश्चित करने, पीएम किसान, आयुष्मान आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इन योजनाओं के अतिरिक्त पात्र व्यक्तियों को समय पर राशन सुनिश्चित हो जाये, स्वास्थ सुविधाएं मिले, पात्र व्यक्तियों के जाति प्रमाण पत्र बन जाये। साथ ही कहा कि शासन की जितनी भी योजनाएं है उनका लाभ आम जन को मिलना सुनिश्चित हो जाये।
कन्या व बालक छात्रावास का निरीक्षण –
विधायक श्री संतोष बरकड़े के साथ कलेक्टर श्री सिंह और सीईओ जिला पंचायत श्री गहलोत ने संबंधित अधिकारियों के साथ पडरिया स्थित कन्या और बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के साथ बच्चों की उपस्थिति भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। क्षेत्रीय विधायक श्री बरकड़े ने कन्या छात्रावास में सीट बढ़ाने के लिए कहा। कलेक्टर श्री सक्सेना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करें। वहीं छात्रावास से जुड़े अन्य समस्याओं के समाधान के निर्देश भी उन्होंने दिया।