प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश का 10 दिनों की पूजा अर्चना के बाद आज अनंत चतुर्दशी के दिन भावभीनी नम आंखों से विदाई की गई एवं जुलूस निकालकर धूमधाम विसर्जन के लिए ले जाया गया।
गोसलपुर सिहोरा से विजय तिवारी की रिपोर्ट
समस्त ग्रामीणों द्वारा विसर्जन रामसागर तालाब में सुबह से ही प्रारंभ किया गया। भगवान गणेश की प्रतिमाओं को गाजे बाजे डीजे साउंड के साथ जुलूस और झांकियां सजाकर निकाला गया। कोई ऑटो से तो कोई कार से एवं ट्रैक्टर मैं जुलूस निकालकर गणेश मूर्तियों को ले जाया गया एवं सभी प्रतिमाओं को पुलिस प्रशासन की निगरानी एवं देखरेख में रामसागर तालाब में विसर्जित किया गया यहां बड़ी मूर्तियों के विसर्जन के लिए हाइड्रा का इंतजाम भी पुलिस प्रशासन गोसलपुर के द्वारा किया गया था।