जबलपुर रोड़ से बचैया तिराहे तक लगता है जाम।
मझौली
मझौली में जबलपुर रोड के समीप बनी दुकानों पर दुकानदारों द्वारा 20 फिट तक अतिक्रमण कर लिया गया है। इसके कारण दुकानों से अतिरिक्त 10 फीट के आगे तक वह अपनी दुकान सजाए बैठे रहते हैं,
जिसके कारण यहां आने वाले ग्राहकों के वाहन सड़क में पार्क हो जाते हैं। जिससे यहां बनाई गई 30 फीट की सड़क महज 10 फीट की बच जाती है।
जिसके चलते इन दुकानदारों के कारण सिहोरा रोड से कटंगी रोड बचैया रोड़ तक रोजाना ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। जिसमें अगर कोई तीन पहिया वाहन भी निकल जाता है तो सभी वाहन फंसे रह जाते हैं।
शाम होते ही इन सड़कों पर निकलना पूरी तरह से दूभर हो जाता है और सड़कों पर पैदल चलने लायक भी जगह नहीं बचती है। किसी भी विभाग द्वारा नहीं की जाती कार्यवाही-
मझौली जबलपुर रोड़ के समीप बनी दुकानों में संचालकों द्वारा दुकान का सामना बाहर निकाल कर सजा दी जाती हैं।
जिसके कारण यहां आवागमन के लिए सिर्फ 10 फीट की सड़क ही बच पाती है। जिससे राहगीरों को यहां निकालने में काफी समस्याएं होती है, लेकिन उसके बावजूद भी नगर परिषद का अतिक्रमण विभाग और पुलिस द्वारा इन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।