मझौली तहसील अंतर्गत आने वाली कई ग्राम पंचायतों में मुरम और मिट्टी की अवैध खुदाई का कार्य बेखौफ जारी है।
मझौली जबलपुर
खननकर्ताओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बिना खनिज विभाग की अनुमति के खुलेआम खनन कर रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन की उदासीनता साफ दिखाई दे रही है—न तो पटवारी मौके पर मौजूद हैं, न ही राजस्व निरीक्षक (आरआई) और न ही तहसील से जुड़े कोई अन्य अधिकारी। प्रशासन की गैरमौजूदगी और लापरवाही के कारण अवैध खनन का यह धंधा दिन-ब-दिन फल-फूल रहा है।
यह स्थिति न केवल शासन की छवि को धूमिल कर रही है, बल्कि पर्यावरण और स्थानीय संसाधनों को भी नुकसान पहुँचा रही है।