मझौली में कुछ दिन पहले ही ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय का घेराव कर अवैध खनन पर रोक लगाने प्रशासन से मांग की थी और ज्ञापन सौंपा था विधायक अजय विश्नोई को संज्ञान में लेकर आए थे
ग्रामीण क्षेत्रों के साथ मझौली में भी धड़ल्ले से चल रहा हे अवैध शराब, जुआ सट्टा, नशा का कारोबार प्रशासन मोन
मझौली
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
मझौली क्षैत्र के ग्रामीण इलाकों में दिन दहाड़े अवैध शराब बिक रही है, मेन सड़क किनारे जहां से पूरा प्रशासन का अमला प्रतिदिन गुजरता है वही पर अवैध शराब बिक रहीं हे इसमें किसकी सहमति हे ये बात समझ से परे हे।। ग्रामीणों ने बताया की कुछ लोग प्रशासन के ही हे अवैध शराब के पास खड़े थे और शराब बिक रही थी तो इसे क्या समझा जाए ।।जिस प्रकार से क्षेत्र का माहौल बिगड़ता जा रहा है इसमें सभी की मिलीभगत नजर आ रही है। आए दिन महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हे,लोगो के परिवार बिखर रहे हे,सब कुछ देखने के बाद भी कार्यवाही न होना कहा तक उचित समझा जाए।।आए दिन सटोरियों का बीच बाजार में जमाड़ा लगा रहता है इसकी खबर किसी को नही लग रही ये तो गजब हो रहा हे।।ग्रामीण क्षेत्रों के जंगल के आस पास जुआ सट्टा खिलाया जा रहा है साथ में पवित्र स्थल में भी धड़ल्ले से सटोरियों का जमाड़ा लगा रहता है।। अवैध रूप से रेत , मुरूम उत्खनन हो रहा हे इसकी जानकारी किसी का ना होना चिंता का विषय है।।विधानसभा चुनाव आ रहे हैं और क्षेत्र में पक्ष विपक्ष के नेताओ का आना जाना चालू हो गया ये मुद्दा कब बन जाए ये देखने वाली बात होगी।।कुछ विपक्ष के नेताओ का कहना है के समय का थोड़ा सा इंतजार हे उसके बाद सब विषय पर घेराव कर जनता के बीच जाकर जवाब मांगा जाएगा और मुद्दा उठाया जाएगा।। जिस प्रकार से अवैध खनन के वाहन दिन में सबके समाने से निकल रहे हे ये बात तो समझ आती हे के सबकी नजर में हे पर कार्यवाही के लिए आगे कोन आए ये अलग बात हो गई हे।। प्रशासन का अमला प्रतिदिन गुजरता है क्षैत्र में भ्रमण होता है पर कार्यवाही न होना ये सब की समझ में नही आता।। क्षेत्र में आए दिन महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार और प्रताड़ना दी जा रहीं हे कही न कही नशा के ही कारण हो रहा हे ये सब ,देखा जाए तो लड़ाई झगड़े वाद विवाद बड़ते जा रहे हे कही न कही अवैध कारोबार पर अंकुश लगाना चाहिए अब देखना होगा के प्रशासन ये लचीला रुख कब तक रहता हे।।अभी कुछ दिन पहले कुछ ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय का घेराव कर अवैध खनन पर रोक लगाने प्रशासन से मांग की थी और विधायक अजय विश्नोई को संज्ञान में लेकर आए थे। क्षेत्र के लोगो की माने तो उनका कहना है के जो बड़े स्तर पर अवैध शराब हो या उत्खनन हो इसमें प्रशासन को तुरंत कार्यवाही कर इसे रोकना चाहिए।।