देंगे अपना गुरुमंत्र
राजश्री गुटखा ने मोहनानी परिवार को नीचे से उठाया ऊपर
*अधिकारियों की बरसती है इन पर कृपा
*-(सतना से संजय सोनी के साथ ओपी तीसरे)-*
*सतना के नामी-गिरामी शातिर व्यवसायी अनिल मोहनानी को फर्म का नाम बदलकर अपना कारोबार संचालित करने की एक आदत सी हो गई है। जानकार सूत्रों के एक आरोप के मुताबिक यह व्यवसायी अपने कर्मचारियों के नाम से फर्म की ओपनिंग करता है और फिर व्यापक पैमाने पर टैक्स की चोरी करते हुए अपने कारोबार से लंबा मुनाफा कमाने के बाद उसे क्लोज भी कर देता है। सूत्रों की बातों पर अगर यकीन करें, तो राजश्री गुटखा के कारोबार को संचालित करने में इस व्यवसायी ने अब तक लगभग आधा दर्जन की संख्या में फर्मों के नाम बदले।*
*मालिक एक और कंपनी अनेक*
*सूत्रों के मुताबिक, पिछले लंबे अर्से से राजश्री गुटखा के गोरखधंधे में लिप्त अनिल मोहनानी पहले विजय ट्रेडिंग कंपनी के नाम से, फिर भविष्य ट्रेडिंग कंपनी व ईश्वर ट्रेडिंग कंपनी के नाम से और अब इंदु ट्रेडिंग कंपनी के नाम से अपने कारोबार को संचालित कर रहा है।*
*मकसद मुनाफा कमाना और टैक्स चोरी करना*
*सूत्रों के मुताबिक फर्म का नाम बदल कर धंधा करना कथित व्यवसायी अनिल मोहनानी की फिलहाल फितरत में शामिल है। टैक्स चोरी करना और मुनाफा कमाना मात्र इसका मकसद होता है। एक बात यह भी सामने आई है कि यह व्यवसायी फर्म की ओपनिंग तो अपने कर्मचारियों के नाम से करता है और पूरा मुनाफा अकेले खुद हजम कर जाता है।*
*लॉक डाउन में खूब खपाया नम्बर दो का माल*
*सूत्र यह भी बताते हैं कि लॉक डाउन के दौरान इस कारोबारी की राजश्री गुटखा के नम्बर दो की बड़ी-बड़ी खेप मध्यप्रदेश के भोपाल और उत्तरप्रदेश से इनकी चिन्हित गोदामो में उतरती थी। फिर समूचे विन्ध्य क्षेत्र में गुटखा की तस्करी होती थी। आज भी पूरे दमखम के साथ मोहनानी के राजश्री कारोबार का विन्ध्य क्षेत्र में डंका बज रहा है।*
*अब तक की करोड़ों की टैक्स चोरी