अलग-अलग विभाग के उपयंत्री पदों पर आसीन थे पति-पत्नी, अब एक ही विभाग के एसडीओ पद पर हुए चयनित—-
मनगवां —
कहते हैं कि प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती है इस कहावत को चरितार्थ किया है रीवा जिले के अभिषेक त्रिपाठी ने गोपाल नारायण उरमालिया सोसाइटी मैनेजर जिला सहकारी बैंक शाखा मनगवा के बेटे अभिषेक त्रिपाठी का चयन एमपीपीएससी में हुआ है। इसके पहले अभिषेक त्रिपाठी व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करके पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सीधी में उपयंत्री पद पर पदस्थ हैं । उसके बाद भी इन्होंने मेहनत करना बंद नहीं किया। नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई में पूरी तरह से लग रहे । तत्पश्चात एसएससी की परीक्षा का आयोजन 2023 में आयोजित किया गया। जिसमें चयन हुआ। जहां उन्होंने इस परीक्षा को ड्रॉप किया। इसके बाद एमपीपीएससी की परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई 2022 को आयोजित किया गया था । 9 जनवरी 2024 को रिजल्ट आया तो एक बार पुन: इन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में ही सहायक यंत्री (सिविल) एसडीओ पद पर पदस्थ हुए हैं। कुल 446 पदों की भारती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रवीण सूची में इनकी 9 रैंक है । कितने पर ही बात नहीं बनी इनके साथ इनकी धर्म पत्नी शहडोल निवासी ज्योति गर्ग जो पूर्व में पुलिस हाउसिंग बोर्ड में सब इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने भी पढ़ाई को अपना मुख्य अस्त्र मानते हुए आगे लड़ाई जारी रखी। एमपीपीएससी की परीक्षा भी इन्होंने पास की। जहां इन्हें गृह निर्माण एवं संरचना विकास मंडल विभाग में सहायक यंत्री (सिविल) एसडीओ के पद पर पदस्थ हुई हैं। ज्ञात हो कि पति-पत्नी दोनों इंजीनियर एवं उपयंत्री पद पर पूर्व में पदस्थ रहे हैं। लेकिन अब एमपीपीएससी का परीक्षा परिणाम आने के बाद अब दोनों पति-पत्नी एसडीओ पद पर पदस्थ हो रहे हैं। अपनी इस उपलब्धि पर अभिषेक त्रिपाठी ने माता-पिता बड़े भाई इंजीनियर अंबुज त्रिपाठी अयोध्या धाम के गुरु महाराज एवं गुरुजनों को अपनी इस उपलब्धि का श्रेय दिया है।