विशाल जन समूह के साथ रैली निकालकर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
बटियागढ़ से हमारे संबाददाता गनेश रैकवार की खास रिपोर्ट
झारखंड राज्य स्थित जैन समाज के पवित्र तीर्थ सम्बेद शिखर जी को हाल ही में वहां की सरकार द्वारा पर्यटनस्थल घोषित किया है जिससे जैन समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है बतादें कि यह स्थान जैन समाज की आस्था और पवित्रता का केंद्र है इसको पर्यटन स्थल करने से लोग वहां पर सैर सपाटे की दृष्टि से जाएंगे और इससे वहां की मर्यादाएं भंग होंगी जो जैन समाज की आस्था पर प्रहार होगा इसी प्रकार की चिंताओ से दुखित होकर आज बटियागढ़ में जैन समाज द्वारा अपने अपने व्यबसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे और नया बाजार में हजारों को संख्या में महिलाओं बच्चों ने भी समाज के अन्य व्यक्तियों ने अपने अपने हाथों में विरोधीतख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए सड़कों पर रैली निकालकर देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और झारखंड के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार श्री आलोक जैन को सौपा और समाज के व्यक्तियों द्वारा अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने हेतु अपने अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर तहसील में व्यापक स्तर पर जैन समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोगों ने भी इस रैली में सहभागिता निभाई जिसमें सकल जैन समाज अध्यक्ष विमल जैन तारण समाज अध्यक्ष बाबुलाल जी प्रशांत जैन राहुल जैन रोहित जैन प्रशांत जैन अजय जैन श्रवण जैन अतुल जैन अजय जैन विवेक जैन आशीष जैन सुनील जैन रोहित जैन के साथ ही बरिष्ठ समाज सेवी संतोषभारती,जिलापंचायतउपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद कटारे बटियागढ़ सरपंच प्रतिनिधि करनसिंह पटेल जिलापंचायत सदस्य राव ब्रजेन्द्र सिंह कपिल शुक्ला श्रीकांत जैन पारसजैन शिखरचंदजैन एवम समाज के अन्य लोगों ने रैली में शामिल होकर समाज का हौंसला बढ़ाया
ज्ञापन के साथ साथ समाज ने अपने विचार रखते हुए सरकार को चेताया की यदि झारखंड सरकार अपने फैसले को जल्दी ही वापिस नहीं लेगी तो जैन समाज उग्र आंदोलन करने हेतु विवश होगा। औऱ आने बाले विधनसभा चुनाव में इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा