चुनाव को लेकर प्रत्याशी नोडूज के लिए दर दर की ठोकर खा रहे हैं
लोकेशन छतरपुर मध्य प्रदेश
रिपोर्टर किशोरी श्रीवास छतरपुर
कनिष्ठ यंत्री महोदय सो रहे कुंभकरणी निंद्रा में जनप्रतिनिधि हो रहे हैरान
प्रत्याशी किसको सुनाए अपनी फरियाद कोई भी अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं
एसडीएम डीपी दुबे जी को अवगत कराने के बाद फिर भी प्रत्याशी कर रहे मारे ठाकेले
सांसद खजुराहो बीडी शर्मा के क्षेत्र में अधिकारियों का बोलबाला
छतरपुर
जिले के अंतर्गत विद्युत
मंडल बमीठा में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री जोकि चुनाव के समय में अपने ऑफिस में ना बैठ कर लोगों को परेशान करने के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर किया जा रहा है मजबूरन लोग 3 दिन से लगातार विद्युत मंडल बमीठा के चक्कर लगा रहे हैं परंतु अधिकारी अपनी आदतो पर बाज नहीं आते हैं इस संबंध में मीडिया द्वारा एसडीएम डीपी दुबे जी से मोबाइल पर बात की गई उन्होंने बताया कि हम शीघ्र व्यवस्था के लिए खजुराहो विधुत विभाग से बात चीत कर समस्याओं का तत्काल निदान करेंगे लेकिन सांसद बीडी शर्मा जी का क्षेत्र होने के बाद भी चुनाव के समय में कनिष्ठ यंत्री एवं अन्य अधिकारीगण खुलेआम तानाशाही दिखा रहे हैं और उम्मीदवारों को दर दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर कर रहे हैं एक तरफ तो प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जनता का मसीहा बनकर जनता की समस्याओं का निदान करते हैं परंतु कनिष्ठ यंत्री बमीठा द्वारा खुलेआम उम्मीदवारों को गुमराह किया जा रहा है और नोडूज उसके लिए जनता परेशान हो रही है