ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब के लगातार बढ़ते प्रचलन पर भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने तीव्र नाराजगी व्यक्त करते हुए दिनांक 26 जुलाई 2025 को थाना मझौली में एक लिखित ज्ञापन सौंपा।
मझौली जबलपुर
ज्ञापन में बताया गया कि मझौली क्षेत्र की शराब दुकान से अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। इससे न केवल क्षेत्र का माहौल दूषित हो रहा है बल्कि महिलाओं, युवाओं और स्कूली छात्राओं की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है।
महिलाओं और युवतियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की शिकायत
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि शराब के नशे में धुत लोग गाँव की गलियों और स्कूलों के बाहर अश्लील टिप्पणियाँ करते हैं, जिससे लड़कियाँ स्कूल जाने से कतराने लगी हैं।महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा की घटनाएँ भी बढ़ रही हैं।
धार्मिक संगठनों ने दिखाई सक्रियता
ज्ञापन सौंपते समय धर्मसम्राट युगचेतना पुरुष परमहंस योगिराज श्री शक्तिपुत्र महाराज जी के अनुयायी कार्यकर्ताओं ने बताया कि विगत 28 वर्षों से समाज को नशामुक्त मांसाहार मुक्त और चरित्रवान जीवन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आज देशभर में 20 लाख से अधिक लोग इनके प्रयासों से नशे से दूर हो चुके हैं।
जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी महेंद्र यादव और तहसील अध्यक्ष रवि यादव एवं शैंकी सोनी मौजूद रहें