दमोह जिले के ग्राम बकायन स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर श्री इमला बाले बब्बा प्रांगण में आज (23 अगस्त 2025) एक विशाल मेडिकल कैम्प आयोजित किया गया।
दमोह/बकायन।
रिपोर्ट साभार : गणेश रैकवार, ग्राउंड रिपोर्ट
यह स्वास्थ्य शिविर एल.एन. मेडिकल कॉलेज और जे.के. हॉस्पिटल भोपाल के डॉक्टरों की टीम द्वारा लगाया गया।
मंत्री लखन पटेल के आग्रह पर आयोजित
यह कैम्प प्रदेश शासन में राज्यमंत्री एवं पथरिया विधायक लखन पटेल के आग्रह पर आयोजित हुआ। शिविर का संचालन सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुँचे और अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।
500 से अधिक मरीजों की जांच
शिविर में जनरल मेडिसिन, नेत्र रोग, हड्डी रोग, ह्रदय रोग, लीवर-किडनी, चर्म रोग, महिला रोग विशेषज्ञों सहित अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।
* लगभग 500 मरीजों की जांच की गई।
* गंभीर एवं ऑपरेशन योग्य मरीजों को भोपाल भेजने की व्यवस्था की गई।
* ऐसे मरीजों के लिए निःशुल्क रहने, खाने, दवाई, जांच एवं परिवहन (हॉस्पिटल वाहनों से आना-जाना) की सुविधा की घोषणा की गई।
शिविर में उपलब्ध सुविधाएँ
* ईसीजी, शुगर, बीपी, नेत्र जांच और अन्य परीक्षण
* रोगवार अलग-अलग काउंटर
* मुफ्त दवाइयों का वितरण
* कैम्प स्थल पर मरीजों और परिजनों के लिए खाना एवं खिचड़ी का वितरण
सहयोग और अव्यवस्था
ग्राम पंचायत बकायन और आसपास के गाँवों के युवाओं ने पंजीयन एवं व्यवस्था में सहयोग किया। हालांकि अत्यधिक भीड़ के कारण अव्यवस्था भी देखने को मिली।
हमारे संवाददाता गणेश रैकवार ने मौके पर मरीजों और डॉक्टरों से बातचीत की। मरीजों ने इस तरह के शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह ग्रामीण अंचलों के लिए बड़ी राहत है, वहीं डॉक्टरों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों और नियमित जांच की आवश्यकता पर बल दिया।