या यूही देते रहेंगे घटनाओं को अंजाम
अजय राज केवट/ भोपाल मध्यप्रदेश
शुजालपुर पुलिस और लूटरो में लुका छिपी का ये खेल कही आम जनता को रास नहीं आ रहा अगर जल्द ही अपराधियो को नही पकड़ा गया तो अब आम जनता वा व्यापारी पुलिस के खिलाफ रोड जाम करके प्रदर्शन करेंगे शहर में बेखाैफ अपराध की घटना ने न सिर्फ लोगों को परेशान किया है। बल्कि आम नागरिक का भी शहर में निकलना मुस्किल कर दिया और पुलिस भी कुंभकर्ण नींद सो रही है। पुलिस अपराधीयो पर कार्यवाही करने वा अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रही है। अपराधी दिन प्रतिदिन नए वारदात को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे है। पुलिस प्रशासन हे की सबूत होने के बाद भी एफ आई आर दर्ज करने में घंटो फरियादी को भटका कर इंतजार करवा रही पूर्व में भी अनाज व्यापारी के साथ में दिनाक 19/04/23 को भी लूट का प्रयास किया गया था लेकिन थाना प्रभारी सौरभ शर्मा द्वारा एफ आई आर दर्ज नही की गई जिससे अपराधियो के हौसले और बुलंद हो गए एक बार फिर 03/05/2023 को फिर उसी व्यापारी की आखों में मिर्च पाउडर डालकर निशाना बनाया गया जिसके बाद भी पुलिस ने अपने ढीलपोल रवेये को अपना कर 8से 10घंटे बाद एफ आई आर दर्ज की मगर अब भी लुटेरे पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है
लेकिन लल्लू जेन की बहादुरी के आगे लुटेरे नाकाम होकर फरार हो गए थे मगर सीटी पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी रही आखिर क्या सीटी पुलिस प्रशासन को लल्लू जेन के साथ किसी बडी घटना का इंतजार कर रही लगातार अपराध दर्शा रहा है कि अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं। शुजालपुर में *राकेश ट्रेड्स लल्लू जेन* को अपराधी बार बार निशाना बना रहे जिसका घटना क्रम भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हे और पुलिस को खुली चुनौती दे रहे अपराधी और
घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे एक ही व्यक्ति को 15 दिन में दो बार निशाना क्यों बनाया ये भी आम जनता को लेकर भय पैदा करता
व्यापारियों का घर से निकलना हुआ मुस्कील
गल्ला व्यापारियो में एक डर सा माहुल बन गया है और वो अपने घर से दुकान पर जाने के लिऐ कई बार सोचना पड़ रहा की कई हमारे साथ किसी प्रकार की लूट बा हो जाए