अनुपस्थित पर होगी सख्त कार्यवाही कलेक्टर ने जारी किया आदेश
शहडोल
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने आदेश जारी कर आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त विभागों में पदस्थ शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश तत्काल प्रतिबंधित कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि अपरिहार्य की स्थिति में एक दिवस का आकस्मिक अवकाश परीक्षण उपरांत विभाग प्रमुख स्वीकार कर सकेंगे, एक दिवस से अधिक का अवकाश उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विभाग प्रमुख की अनुशंसा के आधार पर स्वीकृत किया जाएगा, यदि कोई अपने कर्तव्य से बिना सूचना अनुपस्थित है तो ऐसी स्थिति में कार्यालय प्रमुख जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे, बिना अनुमति मुख्यालय छोड़े जाने की दशा में संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।